आयकर दिवस (Income Tax Day): जय हिंद दोस्तों! आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे आयकर दिवस (Income tax Day) के बारे। आज यानी 24 July 2023 को income tax का 163वां वर्ष गांठ होगा।
![]() |
Income tax day 24 July |
आयकरदिवस (Income Tax Day) कब मनाया जाता है
आयकर दिवस हर साल भारत में 24 जुलाई को मनाया जाता है।
आयकर दिवस (Income Tax Day) का जानकारी संक्षेप (Short) में:
आयकर (IncomeTax) क्या है
आयकर वह कर है जिसमे सरकार लोगों की आय पर आय में से जो कर लेती है उसे आयकर (Income Tax) कहते हैं यह कर धन का एक महत्वपूर्ण श्रोत है, जिससे की सरकार अपनी और जनता की सेवा करने के लिए इस्तेमाल करता है।
आयकर दिवस (IncomeTax Day) का इतिहास क्या है
अंग्रेजी शासन काल में 1860 के दशक में एक शुल्क के रूप में इस कर का शुरुआत किया गया था। वह दिन 24 जुलाई का था जब इसकी शुरुआत की किया गया था। इसी कारण आयकर विभाग (इनकम Tax Deparent ) ने इसी दिन 24 जुलाई को आयकर दिवस के रूप में मानने का निर्णय लिया और 2010 में पहली बार आयकर दिवस मनाने का शुरुआत किया गया और राजधानी दिल्ली में एक भव्य कार्यकर्म का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन उस वक्त (2010) के वित मंत्री प्रणब मुखर्जी के द्वारा किया गया था, और पहला आयकर दिवस (Income Day 2010) पर डाक टिकट तथा सिक्के को भी जारी किया गया था। और साथ ही इस दिन यानी आयकर दिवस (Income Tax Day) के दिन अपने विभाग के अधिकारियों को सम्मानित किया जाता है।