100+ Hindi muhavra for competitive exam

Admin

Bihar civil court Peon Clerk: की तैयारी करने वाले सभी छात्रों का स्वागत है जैसा कि आप सब जानते ही है की bihar civil court Peon तथा clerk के सिलेबस में हिन्दी 35 अंको का पूछा जाएगा ऐसे में इस विषय की तैयारी भी आप सभी को बेहतरीन तरीके से करना चाहिए पर बात यह है की हम आखिर पढ़े तो पढें। 


इस पोस्ट में हमलोग Bihar civil court Peon Clerk: 100+ महत्वपूर्ण हिंदी के मुहावरे अर्थ सहित वाक्य और उदाहरण जानेंगे साथ ही उसक PDF download भी कर सकते हैं।

मुहावरा क्या है ?

मुहावरा हिंदी भाषा की सबसे सुंदर विशेषता है। हिंदी भाषा में सुगठित शब्द-समूह से निकलने वाले लक्षयाजन्य और व्यंजनाजन्य विशिष्ट अर्थ को मुहावरा कहते हैं।


मुहावरे के प्रयोग से भाषा में रस और गतिशीलता आती है।मुहावरे का प्रयोग स्वतंत्र रूप से नहीं किया जा सकता क्योंकि यह पूर्ण वाक्य नहीं होता है। रचना में भावगत सौन्दर्य की दृष्टि से मुहावरों का विशेष महत्त्व है। इनके प्रयोग से भाषा सरस, रोचक एवं प्रभावपूर्ण बन जाती है। इनके मूल रूप में कभी परिवर्तन नहीं होता अर्थात इनमें से किसी भी शब्द का पर्यायवाची शब्द प्रयुक्त नहीं किया जा सकता। हां, क्रिया पद मे काल, पुरुष, वचन आदि के अनुसार परिवर्तन अवश्य होता है।


Tags
To Top